प्राथमिक विद्यालय का पंखा व समरसेबुल चोरी
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_771.html
मुंगराादशाहपुर, जौनपुर।स्थानीय थाना
क्षेत्र के गौरैयाडीह स्थित प्राथमिक विद्यालय में लगा पंखा और सम्सेबुल
का तार बीती रात चोर चोरी कर ले गए ।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात चोरों ने उक्त स्कूल के कच्छा पांच और चार में लगा दोनों पंखा और समर्सेबुल का तार स्कूल का ताला तोड़ कर उठा ले गए।इसकी जानकारी स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश प्रचेता ने संबंधित पुलिस को दें दी है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात चोरों ने उक्त स्कूल के कच्छा पांच और चार में लगा दोनों पंखा और समर्सेबुल का तार स्कूल का ताला तोड़ कर उठा ले गए।इसकी जानकारी स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश प्रचेता ने संबंधित पुलिस को दें दी है।

