हेल्दी बेबी शो में विराज सिंह प्रथम

 जौनपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत नवजात शिशु देखभाल सप्ताह 14-21 नवम्बर 2018 के उपलक्ष्य में जिला महिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय की अध्यक्षता में हेल्दी बेबी शो का आयोजन किया गया। जिसमें 19 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त शो में विराज सिंह निवासी खरेचनपुर को प्रथम पुरस्कार, विजेता, द्वितीय पुरस्कार विजेता जैदु उल अर्स निवासी-सीतापट्टी, जौनपुर एवं तृतीय पुरस्कार विजेता के रूप में पार्थ सिंह निवासी मनिया जंगीपुर जौनपुर को चयनित किया गया। उक्त हेल्दी बेबी शो में बच्चों के अभिभावको द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। डा0 संदीप सिंह बाल रोग विशेषज्ञ द्वारा नवजात शिशुओं की देखभाल के संबंध में विस्तार से चर्चा की गयी, उनके द्वारा बताया गया प्रसव चिकित्सालय में ही कराया जाय और प्रसव पश्चात 48 घण्टे तक माँ एवं शिशु चिकित्सालय में ही रूके, नवजात को तुरन्त नहलायें नही, जन्म के 1 घण्टे के भीतर माँ का गाढ़ा पीला दूध पीलाये और 6 महीने तक केवल स्तनपान करायें, जन्म के तुरन्त बाद नवजात का वजन लें एवं विटामिन के इन्जेक्शन लगवायें। नियमित एवं सम्पूर्ण टीकाकरण करायें, नवजात की नाभि सुखी एवं साफ रखें, सक्रमण से बचायें उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के समस्त सामु0/प्रा0स्वा0केन्द्रों पर नवजात शिशु देखभाल सप्ताह के अन्तर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया।
  हेल्दी बेबी शो में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आर0एस0 कुशवाहा, स्वैछिक संगठन न्यूट्रीशियन इन्टरनेशनल से अवधेश तिवारी एवं प्रभु नारायण सिंह स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी, जय प्रकाश गुप्ता, फाईनेन्श कम लॉजिस्टिक कन्सलटेन्ट एन0सी0डी0 सेल, देवेन्द्र प्रसाद यादव, संजय कुमार यादव (राजू) आदि उपस्थित रहें।

Related

news 8270750843553161798

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item