पुजारी को लूटा , भाई को पीटा

 जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के फतेहगढ़ गांव स्थित औघड़ बाबा मंदिर के पुजारी से मंगलवार की रात चार युवकों ने मारपीट किया। आरोप है कि उनका मोबाइल, नकदी और सोने की अंगूठी लूट लिए। घटना के दूसरे दिन थाने पर तहरीर देने जा रहे पीड़ित के भाई की भी दबंगों ने पिटाई कर दिया। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।  
भिवरहा गांव निवासी रमेश वर्मा बगल गांव फतेहगढ़ स्थित औघड़ बाबा मंदिर पर वर्षों से पूजा-पाठ करते हैं। आरोप है कि मंदिर से वे मंगलवार की रात लगभग नौ बजे बाइक से घर जा रहे थे। मंदिर से 100 मीटर आगे निकले थे कि चार युवकों ने उन्हें रोक लिया और लात-घूसों से पिटाई करना शुरू कर दिया। वे कुछ समझ पाते कि युवकों ने उनके हाथ में पहनी हुई सोने की चार अंगूठी, मोबाइल और जेब में रखा हुआ मंदिर पर चढ़ाया गया कुछ नकद रूपये लेकर फरार हो गए। जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई। आरोप है कि घटना के दूसरे दिन सुबह मामले की तहरीर देने थाने जा रहे पुजारी के छोटे भाई राकेश वर्मा को भी दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। दोनों मामलों में चार आरोपियों के खिलाफ थाने में अलग-अलग तहरीर दिया है।

Related

news 60624320456863183

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item