बदमाशो ने तमंचा सटाकर छीने पन्द्रह हजार
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_537.html
जौनपुर । मुंगराबादशाहपुर नगर के मोहल्ला साहबगंज जंघई रोड निवासी
शकील अहमद राईन से रात साढ़े सात बजे स्टेशन रोड से वापस आते समय दो
बदमाशो ने कनपटी पर तमंचा सटाकर पन्द्रह हजार रुपये लेकर फरार हो गए
।जानकारी के अनुसार शकील डी जे चलाता है वह किसी काम से रेलवे स्टेशन गया
था ।वह वापस आ रहा था बीच रास्ते में दो बदमाश मुंह में गमछा लपेटे हुए
पहुचे पहले तो पैसा माँगा इंकार करने पर तमंचा कनपटी पर सटा दिया और पीछे
के जेब में रखा 15 हजार रुपये लेकर चम्पत हो गए । शकील किसी तरह अपने घर
आकर परिजनों को आप बीती बताई फ़िलहाल शकील ने अभी तक मुंगरा थाने में कोई
तहरीर नहीं दी है।
