मोहम्मद साहब ने दिया इंसानियत का पैगाम
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_112.html
जौनपुर। शाही ईदगाह में जश्ने योमुन्न नबी के मुबारक मौके पर एक जलसे का आयोजन किया गया ,जलसे की शुरुआत कलामे इलाही से इमाम कारी जिया ने किया। इस मौके पर अजीम जौनपुरी ने हुजूर की शान में नाते पाक का नजराना पेश किया। इमाम कारी जिया ने मोहसीने इंसानियत हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की सीरत बयां की उन्होंने बताया कि हजरत की पैदाइश सन् 532 ईस्वी मक्का में हुई । उस वक्त वहां पर जबरदस्त जाहिलियत फैली हुई थी ऐसे में उन्होंने वहां से पूरी दुनिया को इंसानियत का पैगाम दिया और लोगों को जीने की सही राह दिखाई । आज हम लोगों को उन्हीं की राह पर चलकर दिखाना चाहिए ताकि पूरी दुनिया में अमन व सुकून बरकरार रहे। आखिर मे तमाम अंजुमनो व अखाड़ो को शाही ईदगाह के सदर मिर्जा दावर बेग ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जो आहिस्ता आहिस्ता अपने रिवायती व कदीमी रास्ते से होते हुए शाही अटाला मस्जिद की तरफ चला गया। जलसे की सदारत सदर शाही ईदगाह कमेटी मिर्जा दावर बेग ने किया जलसे का संचालन नेयाज ताहिर शेखू ने किया। इस मौके सेक्रेटरी मोहम्मद शोएब खाॅ अच्छू, हाजी इमरान, रशीद अहमद, रियाजुल हक ,सद्दाम हुसैन, सदर सीरत कमेटी मजहर आसिफ, पूर्व विधायक अफजाल अहमद,अनवारूल हक गुड्डू,फिरोज पप्पू,आकिल जौनपुरी, शकील अहमद ,इरफान अब्बासी, इरशाद मंसूरी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

