पट्टीदारों की दबंगई से दहशत के साये में जी रहा पीड़ित परिवार

जौनपुर। आये दिन जान से मारने का प्रयास किये जाने, शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना दिये जाने, आपराधिक घटनाओं के बावजूद भी जिला पुलिस व प्रशासन द्वारा कार्यवाही न करने, अपराधियों द्वारा परिवार को पलायन करने के लिये मजबूर किये जाने को लेकर पीड़ित परिवार अब टूट चुका है। पीड़िता प्रतिभा मिश्र पत्नी अजय मिश्र निवासी कोठवार-औरही, थाना सरायख्वाजा ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री भारत सरकार, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली, महिला आयोग नई दिल्ली, मुख्य न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली, मुख्य न्यायाधीश हाई कोर्ट इलाहाबाद, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ से गुहार लगायी है। उपरोक्त सभी के समक्ष पत्र प्रेषित करते हुये पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाते हुये उपरोक्त मामले में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया है। पीड़िता के अनुसार उसके पट्टीदारों से जमीन सम्बन्धित विवाद है जिसका मामला दीवानी न्यायालय में विचाराधीन है। सभी पट्टीदार लामबंद होकर पीड़ित परिवार को हिस्सा न देने का मन बनाये हैं जो आये दिन गाली-गलौज के साथ मारपीट पर आमादा रहते हैं। इतना ही नहीं, जान से मारने की धमकी देते रहते हैं जिसकी शिकायत करने पर सरायख्वाजा पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करती है। पीड़िता प्रतिभा मिश्रा के अनुसार पूर्व में किये गये हमले को जारी रखते हुये मनबढ़ पट्टीदार 1 सितम्बर, 18 सितम्बर, 13 अक्टूबर, 21 अक्टूबर को उसके अलावा पति अजय मिश्र, पुत्र प्रभात मिश्र पर जानलेवा हमला कर चुके हैं। सभी की लिखित शिकायत थाना पुलिस से की गयी जिस पर गम्भीर मामले को हल्के धारा में मुकदमा दर्ज पुलिस मामले को रफा-दफा करने में लगी हुई है। पीड़िता के अनुसार जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक से शिकायत की गयी जिस पर उन्होंने थाना पुलिस को कार्यवाही का आदेश दिया लेकिन थाना पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी जिसके चलते मनबढ़ पट्टीदारों का हौंसला बढ़ा हुआ है जो भविष्य में किसी बड़े घटना को अंजाम देने में नहीं चुकेंगे।

Related

news 19515187667802366

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item