प्राथमिक शिक्षको की नयी पहल, जेल की सलाखो के पीछे शिक्षा की रोशनी पहुंचाने का उठाया वीणा
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_886.html
जौनपुर। प्राथमिक शिक्षको जेल की सलाखो के पीछे शिक्षा की रोशनी पहुंचाने का वीणा उठाया है। पहली कड़ी में इन शिक्षको ने प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय मड़ियाहूं श्रीप्रकाश सिंह के नेतृत्व में जिला जेल में बंद बाल आरापियों को पाठ्य पुस्तक, स्टेशनरी और साहित्य की पुस्तके वितरित किया गया। इस मौके पर शिक्षको ने कहा कि भले ही किसी कारण वंश ये लोग किशोरा अवस्था में किसी न किसी आरोपो में जेल में बंद है लेकिन शिक्षा सबसे अनिवार्य है। इस लिए हम लोगो ने इस तरह के कार्यक्रम करके जेल बंद कैदियों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रहे है। जब व्यक्ति शिक्षित होगा तो वह आपराध जगत से दूरी बनायेगा। इस मौके पर मुख्य रूप जिला समन्वयक आशीष श्रीवास्तव, सहायक अध्यापक सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने सम्बोधित किया। संजय सिंह ने जेल अधीक्षक अवधेश मिश्र समेत सभी अतिथियों का आभार व्यक्ति किया तथा संचालन धु्रवराज सिंह ने किया।

