हर तरफ जाम, कराहती रही जनता, स्कूल बंद
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_418.html
जौनपुर। वाराणसी-लखनऊ रेल खंड के सीहीपुर के समीप गुरुवार रात
टूटे ट्रैक की मरम्मत कार्य की वजह से शनिवार सुबह 10 बजे तक नगर भीषण जाम
की चपेट में रहा। रूट डायवर्जन की वजह से भारी वाहनों को रोक दिया गया,
जबकि प्रयाग व आजमगढ़ जाने वाले वाहनों को दूसरे रास्ते से भेजा गया। इस
दौरान तीन स्कूलों की छुट्टी भी कर दी गई। गुरुवार रात 11:30 टूटे ट्रैक की
वजह से देर रात तक ट्रेनें कासन पर चलाई गई, जिससे ट्रेनें भी प्रभावित
हुईं। हैवी ट्रैफिक की वजह से मरम्मत कार्य रात में कराने का फैसला लिया
गया।
प्रयाग व आजमगढ़ जाने वाले वाहनों को टीडी कालेज दक्षिणी गेट पकड़ी तिराहे से रसैना की तरफ से पार कराया गया। इस दौरान वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग भी काफी देर तक प्रभावित रहा। ट्रक व अन्य भारी वाहनों को जगह-जगह रास्ते में रोक दिए गए। सुबह तकरीबन छह बजे रास्ता खुलते ही सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जाम की वजह से सेंट पैट्रिक, सेंट जांस व हरिहरपुर स्कूल में छुट्टी कर दी गई, जबकि मां दुर्गा सीनियर सेकेंड्री स्कूल में सात बसें देरी से पहुंचने की वजह से शिक्षण कार्य प्रभावित हुआ। तमाम अभिभावकों ने भी बच्चों को स्कूल नहीं भेजा। ट्रैफिक जवानों ने भारी मशक्कत कर किसी तरह जाम खुलवाया। मुख्य मार्गों पर चौतरफा जाम की वजह से तमाम वाहन चालक सड़कों पर फंसे रहे।
प्रयाग व आजमगढ़ जाने वाले वाहनों को टीडी कालेज दक्षिणी गेट पकड़ी तिराहे से रसैना की तरफ से पार कराया गया। इस दौरान वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग भी काफी देर तक प्रभावित रहा। ट्रक व अन्य भारी वाहनों को जगह-जगह रास्ते में रोक दिए गए। सुबह तकरीबन छह बजे रास्ता खुलते ही सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जाम की वजह से सेंट पैट्रिक, सेंट जांस व हरिहरपुर स्कूल में छुट्टी कर दी गई, जबकि मां दुर्गा सीनियर सेकेंड्री स्कूल में सात बसें देरी से पहुंचने की वजह से शिक्षण कार्य प्रभावित हुआ। तमाम अभिभावकों ने भी बच्चों को स्कूल नहीं भेजा। ट्रैफिक जवानों ने भारी मशक्कत कर किसी तरह जाम खुलवाया। मुख्य मार्गों पर चौतरफा जाम की वजह से तमाम वाहन चालक सड़कों पर फंसे रहे।

