सड़क हादसे में महिला की मौत
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_136.html
जौनपुर। अलग-अलग स्थानों पर रविवार को सड़क हादसों में चार लोग घायल हो गए।
इनमें से एक महिला को जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। सिकरारा
थाना क्षेत्र के पोखरियापुर गांव निवासी बांके लाल गौतम व उनकी पत्नी आशा
देवी (55) किसी काम से बक्शा थाना के फतेहगंज बाजार आए थे। सड़क पार करते
समय बाइक से धक्का लग जाने से आशा देवी बुरी तरह से घायल हो गईं। जिला
अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
