जरौना स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को लेकर जन आंदोलन , रेल प्रशासन में मचा हड़कंप
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_151.html
जौनपुर। जंघई से जौनपुर रेल मार्ग पर
स्थित जरौना रेलवे स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर घाटमपुर
निवासी जज सिंह उर्फ अन्ना के नेतृत्व में दर्जनो की संख्या में लोगों ने
बरेली जौनपुर पैसेंजर 54375 ट्रेन को रोकने का प्रयास किया।
निर्धारित कार्यक्रम होने से आर पी एफ जी आर पी और मीरगंज थाने की पुलिस
पहले से ही वहां तैनात थी। जिससे ट्रेन गंतव्य को निर्धारित समय से रवाना
कर दिया गया।ट्रेन रोकने की खानापूर्ति करते हुए उपस्थित नागरिकों ने कहा कि आजादी के दशकों बाद भी जरौना स्टेशन अपने दुर्दिन पर आंसू बहा रहा है । यहां मुलभुत सुविधाओं का अभाव है। प्लेटफ़ार्म बहुत ही नीचा है। बुजुर्ग व महिलायें ट्रेन पर चढ़ते उतरते प्रायः गिर जाते हैं। स्टेशन पर पीने के लिए पानी की कोई व्यवस्था नही है। इस स्टेशन पर एक भी शौचालय नही है जिसके अभाव में घर की इज्जत का हवाला देने वाली सरकार की हवा निकल रही है। ब्रिटिश जमाने की बनी पुलिया से ट्रेन का आवागमन कर रेल प्रशासन किसी बड़ी घटना की प्रतीक्षा कर रही है। पुलिस प्रशासन द्वारा उनकी मांग उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने की बात करने पर लोग शांत हो गए ।
इस संबंध में आर पी एफ प्रभारी रोहतास कुमार ने कहा कि जंघई से जफराबाद तक के स्टेशनो पर आंदोलन की चेतावनी मिलने पर की गई सक्रियता के चलते ट्रेन जरौना पहुंचने पर विशेष विरोध नही किया गया । स्टापेज की वजह से दो मिनट ट्रेन रुकी थी।
इस मौके पर आरपीएफ प्रभारी रोहतास कुमार , जयराम मीणा एव मीरगंज थानाध्यक्ष अवधनाथ यादव , कन्हैयालाल , नीरज कुमार , सुरेश कुमार , रमाकांत यादव दल बल के साथ मौके पर किसी अप्रिय घटना से बचाव के लिए मुस्तैद रहे।
