मोमबत्ती से लगी आग, बाइक जलकर हुई खाक
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_573.html
जौनपुर। मीरगंज थाना क्षेत्र के चौकी खुर्द गांव में एकादशी के
दिन रात मे बाइक पर रखी गयी मोमबत्ती से आग लग गई। जिससे धू धू जलकर बाइक
खाक हो गयी। आसपास सहित अन्य ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
किन्तु तब तक पूरी बाइक जल चुकी थी।
उक्त गांव निवासी कमला शंकर यादव (वकील) का नाती अंकुश(7) वर्ष एकादशी
पर पूजा करने के बाद अपने घर के दरवाजे पर खड़ी बाइक के डिग्गी पर मोमबत्ती
जलाकर रख दिया था। बताते हैं कि जलती हुई मोमबत्ती धीरे धीरे किसी तरह
डिग्गी समेत पूरे बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। धू-धू कर बाइक जलती देख
परिवार वालों के होश उड़ गए। घटना को देख आसपासके लोगो की भीड़ जूट गयी। किसी
तरह ग्रामीणों की मदद से जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक पूरी बाइक जलकर
खाक हो गयी। लोगो का कहना था कि बड़ा हादसा टल गया।

