किशोर को लाठी डण्डे से पीटकर किया अधमरा

 जौनपुर। जंघई फाटक के पास बाईक से खाद लाद कर घर जा रहे किशोर को बाइक सवार आधा दर्जन युवको ने लाठी डण्डे व सरिया से मारपीट अधमरा कर दिया उसे बेहोशी हालत मे परिजन चिकित्सक के पास ले गये तो चिकित्सको ने प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया।
सोमवार देर शाम सात बजे बभनियांव (मालवीरपुर )निवासी कार्तिकेय मालवीय 17 वर्ष पुत्र सुभाष मालवीय जंघई बाजार से खाद लेकर बाईक से घर जा रहा था तभी पीछे से पहुचे बाईक सवार लोगो ने जौनपुर व प्रयागराज जिले की सीमा पर जंघई फाटक के पास युवक को लाठी डण्डे व सरिया से मारकर अधमरा करके भाग निकले युवक  को बेहोशी हाल मे परिजन चिकित्सक के पास ले गये तो हालत गंभीर होने पर चिकित्सको ने इलाज के लिए प्रयागराज के लिए लिए रेफर कर दिया है जहा निजी चिकित्सालय मे इलाज चल रहा है किशोर की हालत गंभीर बनी हुई है | वही दोनो जिले की पुलिस मामले की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुच गये है | परिजन इलाज कराने मे परेशान होने के कारण प्राथमिक नही दर्ज करा पाये है।

Related

news 6641051634349781061

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item