किशोर को लाठी डण्डे से पीटकर किया अधमरा
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_420.html
जौनपुर। जंघई फाटक के पास बाईक से खाद लाद कर घर जा रहे किशोर
को बाइक सवार आधा दर्जन युवको ने लाठी डण्डे व सरिया से मारपीट अधमरा कर
दिया उसे बेहोशी हालत मे परिजन चिकित्सक के पास ले गये तो चिकित्सको ने
प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया।
सोमवार देर शाम सात बजे बभनियांव (मालवीरपुर )निवासी कार्तिकेय मालवीय 17 वर्ष पुत्र सुभाष मालवीय जंघई बाजार से खाद लेकर बाईक से घर जा रहा था तभी पीछे से पहुचे बाईक सवार लोगो ने जौनपुर व प्रयागराज जिले की सीमा पर जंघई फाटक के पास युवक को लाठी डण्डे व सरिया से मारकर अधमरा करके भाग निकले युवक को बेहोशी हाल मे परिजन चिकित्सक के पास ले गये तो हालत गंभीर होने पर चिकित्सको ने इलाज के लिए प्रयागराज के लिए लिए रेफर कर दिया है जहा निजी चिकित्सालय मे इलाज चल रहा है किशोर की हालत गंभीर बनी हुई है | वही दोनो जिले की पुलिस मामले की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुच गये है | परिजन इलाज कराने मे परेशान होने के कारण प्राथमिक नही दर्ज करा पाये है।
सोमवार देर शाम सात बजे बभनियांव (मालवीरपुर )निवासी कार्तिकेय मालवीय 17 वर्ष पुत्र सुभाष मालवीय जंघई बाजार से खाद लेकर बाईक से घर जा रहा था तभी पीछे से पहुचे बाईक सवार लोगो ने जौनपुर व प्रयागराज जिले की सीमा पर जंघई फाटक के पास युवक को लाठी डण्डे व सरिया से मारकर अधमरा करके भाग निकले युवक को बेहोशी हाल मे परिजन चिकित्सक के पास ले गये तो हालत गंभीर होने पर चिकित्सको ने इलाज के लिए प्रयागराज के लिए लिए रेफर कर दिया है जहा निजी चिकित्सालय मे इलाज चल रहा है किशोर की हालत गंभीर बनी हुई है | वही दोनो जिले की पुलिस मामले की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुच गये है | परिजन इलाज कराने मे परेशान होने के कारण प्राथमिक नही दर्ज करा पाये है।
