नामजद तहरीर के बाद भी दलित का नही दर्ज हुआ केश
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_196.html
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के बिशुनपुर गाव निवासी दलित युवक की
एक सप्ताह पूर्व दबंगो द्वारा पिटाई किये जाने के मामले मे नामजद तहरीर के
बाद भी पुलिस मुकदमा दर्ज नही कर ही है। पीडित आये दिन थाने का
चक्कर लगाने को विवश है गाव निवासी दलित पल्टू गौतम का आरोप है कि गत
15नवंबर की सुबह सुईथाखुर्द बडी खेतार निवासी पिता पुत्र उसकेघर आकर
पुरानी रंजिश को लेकर उसे मारना पीटना शुरू करदिये जिससे वह घायल हो गया
घटना की तत्काल सूचना के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया
