बेख़ौफ़ हुए बदमाश , शोहदों ने छेड़खानी करने के विरोध करने पर माँ -बेटी को पीटा
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_211.html
जौनपुर। शहर के उत्तरी इलाके के एक मोहल्ले में सोमवार की शाम घर में घुसकर
किशोरी के साथ छेड़खानी कर रहे उसी मोहल्ले के मनबढ़ युवकों ने विरोध करने
पर मां-बेटी की पिटाई कर दी। आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली किशोरी को स्कूल
आते-जाते मनबढ़ युवक छेड़खानी करते थे। एक सप्ताह पूर्व शकरमंडी पुलिस चौकी
पर लिखित शिकायत किए जाने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। सोमवार
की शाम तीन युवक घर में घुसकर किशोरी से अश्लील हरकतें करने लगे। उसके शोर
मचाने पर पिटाई करने लगे। चीख-पुकार सुनकर उसकी मां बचाने आई तो मनबढ़
शोहदों ने दोनों को मारपीट कर घायल कर दिया और भाग गए। पीड़िता की तहरीर पर
तीन नामजद आरोपितों के खिलाफ घर में घुसकर छेड़खानी व मारने-पीटने की धाराओं
के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शहर कोतवाल विनय प्रकाश ¨सह ने बताया
कि आरोपितों की तलाश की जा रही है।
