पूर्वांचल विश्वविद्यालय मुख्य परीक्षा के आवेदन तिथि की बढ़ी
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_621.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के यूजी, पीजी की मुख्य
परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की तिथि में विश्वविद्यालय ने वृद्धि कर दी है। अब
अंतिम तिथि 30 नवंबर तक कर दी गई है। पूर्व में 20 नवंबर की तिथि घोषित
थी। विश्वविद्यालय ने बिना विलंब शुल्क के 21 से 30 नवंबर व विलंब शुल्क के
साथ आवेदन के लिए एक से पांच दिसंबर, सत्यापन व आवेदन के संसोधन की तिथि
छह से नौ दिसंबर घोषित की है। वहीं हार्डकापी व नॉमिनल रोल के लिए जिलेवार
तिथि निर्धारित है। गाजीपुर 10 व 11, जौनपुर व हंडिया के लिए 12 से 14 व
आजमगढ़ 15 से 17 व मऊ जिले के लिए 18 व 19 दिसंबर की तिथि है। वहीं मुख्य
प्रस्तावित परीक्षा एक मार्च से कराने की घोषणा विश्वविद्यालय ने की है।

