गर्ल फ्रेंड की फरमाईश पूरी करने के लिए युवको ने रखा जरायम की दुनियां में कदम
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_492.html
जौनपुर। पाश्चात्य संस्कृति से ओतप्रोत महंगे शूट बुट और गर्ल फ्रेंड की फरमाईश पुरी करने के लिए युवक अब जरायम की दुनियां में कदम रख रहे है। ऐसे युवक एक गैंग बनाकर राहगीरो और व्यापारियों को तमंचे के बल पर लूटने में जरा भी संकोच नही कर रहे है। ये बदमाश इतने बेखौफ है कि अपनी गर्ल फे्रण्ड विथ गन वाली सेल्फी ले रखा है, हलांकि पुलिस ने लड़की के भविष्य को देखते हुए यह फोटो सार्वजनिक नही किया है। आज पुलिस एक ऐसे ही लूट गैंग का खुलासा किया है।
सीओ सिटी नृपेन्द्र कुमार ने बताया कि केराकत थाने के कोतवाल अनिल कुमार सिंह को मुखवीर से सूचना मिला कि अचितपुर ईट भठ्ठे के पास चार अंतर जनपदीय लूटेरे मौजूद है ये लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। सूचना मिलते ही कोतवाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर चारो बदमाशो को गिरफ्तार लिया। तलासी लेने पर आरोपियों के पास से दो चोरी की मोटर साईकिल, दो 32 बोर की पिस्टल,तीन कारतूस, दो मैगजीन, दो तमंचा 315 बोर, एक चाकू, लैपटाॅप,भारी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात समेत 34 हजार रूपया बरामद किया है। पुछताछ इन युवको ने बताया कि हम लोग अच्छे कपड़े, जुते, मोबाईल फोन और गर्ल फ्रेंड की फरमाईश पुरी करने के लिए लूट और चोरी की घटना करते है। पुलिस के अनुसार अब इन लोगो सात घटनाओ को अंजाम देना कबूल किया है।
सीओ सिटी नृपेन्द्र कुमार ने बताया कि केराकत थाने के कोतवाल अनिल कुमार सिंह को मुखवीर से सूचना मिला कि अचितपुर ईट भठ्ठे के पास चार अंतर जनपदीय लूटेरे मौजूद है ये लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। सूचना मिलते ही कोतवाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर चारो बदमाशो को गिरफ्तार लिया। तलासी लेने पर आरोपियों के पास से दो चोरी की मोटर साईकिल, दो 32 बोर की पिस्टल,तीन कारतूस, दो मैगजीन, दो तमंचा 315 बोर, एक चाकू, लैपटाॅप,भारी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात समेत 34 हजार रूपया बरामद किया है। पुछताछ इन युवको ने बताया कि हम लोग अच्छे कपड़े, जुते, मोबाईल फोन और गर्ल फ्रेंड की फरमाईश पुरी करने के लिए लूट और चोरी की घटना करते है। पुलिस के अनुसार अब इन लोगो सात घटनाओ को अंजाम देना कबूल किया है।

