जय श्रीराम के उद्घोष के साथ राम भक्त हुए रवाना
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_218.html
मछलीशहर,जौनपुर। स्थानीय
तहसील क्षेत्र के तमाम गावो से हजारो राम भक्त एंव शनिवार की रात जय
श्रीराम के उद्घोष के साथ भगवान राम के जन्म स्थली अयोध्या के लिए बसो से
रवाना हुए।बताते है कि शनिवार को सुबह से ही राम भक्तो का सड़को पर धीरे
धीरे जमावड़ा होने लगा और कितनी संख्या में लोग अयोध्या जायेगे इसका गुना
गणित लगाने लगे ताकि वाहनों की कमी न होने पाये।इस दौरान नगर के बजरंगदल,
आरएसएस सहित तमाम संगठन के पदाधिकारी एंव कार्यकर्ताओ का जत्था भगवान राम
के जन्म स्थली के लिए रवाना होने के अलावा क्षेत्र के बरईपार, सुजानगंज,
मुगराबादशाहपुर, जंघई,बधवा सहित अन्य बाज़ारो से राम भक्त जय श्रीराम का
उद्घोष करते हुए अयोध्या के लिए रवाना हुए।जिसके चलते क्षेत्र के सभी
मार्गो पर जय श्रीराम के नारे से गुंजायमान था।

