रूबैला अभियान में अभिभावक के नाम जाएगा निमंत्रण

मछलीशहर,जौनपुर। राष्ट्रव्यापी अभियान के अंतर्गत खसरा और रूबेला के प्रति सुरक्षा प्रदान करने के लिए खसरा रूबेला का टीका स्कूलों तथा आउटरीच सत्रों में आरंभ किया जाएगा। इस संबंध में शिक्षक बच्चो के अभिभावकों को भी निमंत्रण पत्र दिया जाएगा। टीकाकरण कार्ड पर अभिभावकों का हस्ताक्षर भी कराया जाएगा। यह जानकारी चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर रफीक फारूकी में बीआरसी पर नोडल शिक्षकों को रविवार को प्रशिक्षण देते हुए कहा।
उन्होंने कहा कि खसरा एक जानलेवा रोग है, जो कि वायरल द्वारा फैलता है। बच्चों में खसरा के कारण विकलांगता असमय मृत्यु भी हो सकती है। इसलिए रूबेला एक संक्रामक रोग के रूप में प्रभावित ना करें सभी बच्चों को जो 9 माह से 15 वर्ष तक की आयु के बच्चों को टीकाकरण अवश्य कराएं। यह लड़के और लड़की दोनों को संक्रमित कर सकता है। यदि कोई महिला गर्भावस्था के शुरुआती चरण में से संक्रमित हो जाए तो उसे कंजेनिटल रूबैला सिन्ड्रोम हो सकता है। जो कि भ्रूण और नवजात शिशु के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। इसलिए बच्चों को टीका जरूर लगवाएं। सभी अभिभावकों को आमंत्रण करके उनसे टीकाकरण कार्ड पर हस्ताक्षर करवाए। सभी स्कूलों सामुदायिक सत्रों, आंगनवाड़ी केंद्र, और सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाए जाएंगे।
इस दौरान नोडल शिक्षको को बच्चो को देने के लिए निमंत्रण और टीकाकरण कार्ड भी दिया गया। सभी बच्चो में इसे वितरण कर उनके अभिभावकों का हस्ताक्षर कराने की जानकारी दिया गया इस दौरान डॉ संतोष तिवारी, शिवाकांत तिवारी, शिक्षक संघ के अध्यक्ष रविन्द्र बहादुर सिंह, रोहित यादव, अखंड सिंह, शिवप्रसाद ललित, अभिषेक सिंह, मोहम्मद इलियास, मो. बैश सहित सभी परिषदीय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों के नोडल शिक्षक उपस्थित रहे।

Related

news 5808784460989850392

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item