चकमार्ग को जोतकर खेत में मिलाया, आक्रोश

मछलीशहर,जौनपुर। चकमुबारक छाछो की सीमा पर निर्मित चकमार्ग को जोतकर दबंगो ने अपने खेत में मिला लिया है ।मौके सूचना पाकर पहुची पुलिस उक्त को लेकर कोतवाली आयी थोड़ी देर बाद ही छोड़ दिया।
उक्त गाव में ग्राम पंचायत द्वारा एक माह पहले चकमार्ग की पैमाइश कर अलग करवाया गया।उस पर मिट्टी डालने के बाद ईट बिछाकर खरंजा मार्ग का निर्माण किया जा रहा था तभी बगल के चकदार द्वारा ईट उखड़ कर फेंक दी गई थी।मामले में पुलिस ने हस्तक्षेप कर मुकदमा कायम किया था।अब उक्त चकदार द्वारा मिट्टी डालकर बनाये गए चकरोड को जोतकर अपने खेत में मिला लिया गया।मामले में पुलिस ने लीपापोती करते हुएआरोपियों पर बिना कोई कार्यवाही किये ही छोड़ दिया।मामले की जानकारी ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को दी तो उन्होंने जाँच करके कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।बहरहाल चकमार्ग काटकर खेत मे मिला लिए जाने के बाद जहाँ आवागमन बाधित हो गया है वही मौके पर तनाव भी कायम है।

Related

news 5595835800831879316

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item