चकमार्ग को जोतकर खेत में मिलाया, आक्रोश
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_292.html
मछलीशहर,जौनपुर। चकमुबारक
छाछो की सीमा पर निर्मित चकमार्ग को जोतकर दबंगो ने अपने खेत में मिला
लिया है ।मौके सूचना पाकर पहुची पुलिस उक्त को लेकर कोतवाली आयी थोड़ी देर
बाद ही छोड़ दिया।
उक्त गाव में ग्राम पंचायत द्वारा एक माह पहले चकमार्ग की पैमाइश कर अलग करवाया गया।उस पर मिट्टी डालने के बाद ईट बिछाकर खरंजा मार्ग का निर्माण किया जा रहा था तभी बगल के चकदार द्वारा ईट उखड़ कर फेंक दी गई थी।मामले में पुलिस ने हस्तक्षेप कर मुकदमा कायम किया था।अब उक्त चकदार द्वारा मिट्टी डालकर बनाये गए चकरोड को जोतकर अपने खेत में मिला लिया गया।मामले में पुलिस ने लीपापोती करते हुएआरोपियों पर बिना कोई कार्यवाही किये ही छोड़ दिया।मामले की जानकारी ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को दी तो उन्होंने जाँच करके कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।बहरहाल चकमार्ग काटकर खेत मे मिला लिए जाने के बाद जहाँ आवागमन बाधित हो गया है वही मौके पर तनाव भी कायम है।
उक्त गाव में ग्राम पंचायत द्वारा एक माह पहले चकमार्ग की पैमाइश कर अलग करवाया गया।उस पर मिट्टी डालने के बाद ईट बिछाकर खरंजा मार्ग का निर्माण किया जा रहा था तभी बगल के चकदार द्वारा ईट उखड़ कर फेंक दी गई थी।मामले में पुलिस ने हस्तक्षेप कर मुकदमा कायम किया था।अब उक्त चकदार द्वारा मिट्टी डालकर बनाये गए चकरोड को जोतकर अपने खेत में मिला लिया गया।मामले में पुलिस ने लीपापोती करते हुएआरोपियों पर बिना कोई कार्यवाही किये ही छोड़ दिया।मामले की जानकारी ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को दी तो उन्होंने जाँच करके कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।बहरहाल चकमार्ग काटकर खेत मे मिला लिए जाने के बाद जहाँ आवागमन बाधित हो गया है वही मौके पर तनाव भी कायम है।
