पारसनाथ ने किया राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_512.html
जौनपुर।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं मल्हनी विधायक पारसनाथ यादव ने रविवार
को धर्मापुर क्षेत्र के समैसा में शहीद फौजी मंजेश यादव स्मारक राज्यस्तरीय
क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारम्भ किया। तत्पश्चात् उन्होंने कहा कि शहीद
मंजेश सेना के जांबाज जवान थे। आज उनकी स्मृति में क्रिकेट के बहाने याद
करना सकारात्मक पहल है। फौजी बहुत ही अनुशासीत प्रिय होते हैं। आज महान
शख्स की स्मृति पर लोग क्रिकेट के बहाने इकट्ठा हुये तमाम नौजवानों से कहना
चाहता हूं कि सभी अपने क्षेत्र में अनुशासित जरूर रहिये, क्योंकि बिना
अनुशासन के लक्ष्य प्राप्त करना मुश्किल कार्य होगा। इस अवसर पर युवा नेता
विकास बिन्दुली, कुंवर विकास, अनिल यादव प्रधान, आकाश यादव, शिवम यादव,
विनोद पोल्हान, राजेश यादव, द्रवेश सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम
का संचालन सुनील यादव ने किया। अन्त में आयोजन समिति के अध्यक्ष जयशंकर
यादव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

