नकल नवीस ने प्रार्थना फाड़कर फेका

जौनपुर।  मड़ियाहूं तहसील में बुधवार को उस समय अजोबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी ,जब तहसील बार संघ के उपाध्यक्ष व वरिष्ठ वकील राम प्यारे मौर्य उपजिलाधिकारी के आदेश की एक नकल बनवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिये ।   नकल नवीस  अब्दुल रहमान सिद्दीकी ने वरिष्ठ वकील व बार उपाध्यक्ष राम प्यारे मौर्य द्वारा उसके समक्ष प्रस्तुत किये गये नकल प्रार्थना पत्र को फेंक दिया तथा उन्हें अपशब्दों से नवाजने लगा। अहलमद के इस तरह के अमर्यादित और अपमानजनक व्यवहार से  वकीलों में जबरदस्त आक्रोश उत्पन्न हो गया । राम प्यारे मौर्य ने नकल नवीस के इस अपमानजनक व्यवहार की   शिकायत मड़ियाहूं तहसील बार संघ से किया है । साथ ही तहसीलदार मड़ियाहूं को भी नकल नवीस के इस अपमानजनक कृत्य से अवगत कराया है

Related

news 8271948672894521965

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item