शहर में निकाली गई पंच प्यारों के साथ भव्य शोभा यात्रा

 जौनपुर। गुरु सिंह सभा द्वारा गुरुनानक देव जयंती के अवसर पर शुक्रवार को शहर में पंच प्यारों के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। यह शोभा यात्रा सुंदर गुरुद्वारा ओलंदगंज से निकलकर देर रात गुरुद्वारा तप स्थान गुरु तेग बहादुर साहिब रासमंडल पहुंची। अरदास, शबद कीर्तन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से पूरे शहर में गुरुवाणी गूंज रही थी।
ऐतिहासिक गुरुद्वारा सुंदर ओलंदगंज से गाजे-बाजे के साथ शोभा यात्रा शुरू हुई। इसमें गुरु नानक देव जी की कई झांकियां शामिल की गई थी। इसके साथ ही गुरु नानक देव जी की प्रमुख झांकी के साथ तमाम महिलाएं और पुरुष गुरुवाणी का पाठ करते हुए चल रहे थे। इसमें प्रमुख आकर्षण का केंद्र पंचप्यारे थे। ये सिर पर पगड़ी बांधे, केसरिया वस्त्र धारण किए और हाथ में तलवार लिए नंगे पांव चल रहे थे। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर लोगों ने स्वागत किया। गुरुवाणी के पाठ से पूरा शहर ही गूंज रहा था। सुंदर गुरूद्वारा ओलंदगंज से गुरू सेवक जत्था के हरचरन सिंह, जगजीत सिंह, कंवलजीत सिंह, प्रवीण पाल सिंह, नरेंद्र पाल सिंह, राजेश जावा, हरपाल सिंह, तरनजीत सिंह, हरजीत सिंह सहित मनमोहन सिंह के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो नगर भ्रमण करते हुए रासमंडल स्थित गुरुद्वारा पहुंचकर समाप्त हो गई। शोभायात्रा में ढोल, ताशे, नगाड़े के साथ दसों गुरुओं का प्रतिरूप शामिल रहा जहां लोग पंचप्यारों का स्वागत करते हुए गुरुनानक देव जी के रथ के समक्ष शीश झुकाते नजर आए। रास्ते में जगह-जगह विभिन्न वर्गो, समाजसेवियों तथा संस्थाओं द्वारा शोभा यात्रा का स्वागत किया गया और उसमें शामिल लोगों को जलपान कराया गया। इस दौरान पुलिस एवं प्रशासन की व्यापक व्यवस्था रही। नगर के कोतवाली चौराहे पर बने नियंत्रण कक्ष से पूरे मेले का संचालन सुशील वर्मा एडवोकेट ने किया।

Related

news 3261250910117761338

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item