युवक ने लगाई आग, मौत
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_410.html
जौनपुर। थानागद्दी चौकी अंतर्गत नाऊपुर गांव में युवक ने शरीर पर
मिट्टी का तेल छिड़ककर आग ली। बुरी तरह से झुलस जाने के कारण उपचार के दौरान
उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। चर्चा है कि गृह कलह से दुखी होकर उसने
आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
नाऊपुर गांव निवासी नरेंद्र वर्मा (38) ने गुरुवार की रात गांव में ही त्रयोदशाह कार्यक्रम में शामिल होकर घर गया। किसी बात को लेकर करीब 12 बजे परिजनों से कहासुनी हो गई। इसी से क्षुब्ध होकर वह घर से निकला और करीब 50 मीटर दूरी पर स्थित पंचायत भवन परिसर में शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली। आग के गोले में तब्दील होने के बाद वह चीखने-चिल्लाने लगा। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जुट गए। खबर पाकर परिजन भी आ गए। किसी तरह से आग बुझाई गई लेकिन तब तक उसके शरीर का काफी हिस्सा बुरी तरह से झुलस चुका था। परिजन उसे आननफानन में वाराणसी स्थित श्री शिव प्रसाद गुप्त राजकीय मंडलीय चिकित्सालय ले गए। वहां उपचार के दौरान शुक्रवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया। मौत की खबर आते ही घर में कोहराम मच गया। युवक के दो पुत्र हैं।
नाऊपुर गांव निवासी नरेंद्र वर्मा (38) ने गुरुवार की रात गांव में ही त्रयोदशाह कार्यक्रम में शामिल होकर घर गया। किसी बात को लेकर करीब 12 बजे परिजनों से कहासुनी हो गई। इसी से क्षुब्ध होकर वह घर से निकला और करीब 50 मीटर दूरी पर स्थित पंचायत भवन परिसर में शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली। आग के गोले में तब्दील होने के बाद वह चीखने-चिल्लाने लगा। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जुट गए। खबर पाकर परिजन भी आ गए। किसी तरह से आग बुझाई गई लेकिन तब तक उसके शरीर का काफी हिस्सा बुरी तरह से झुलस चुका था। परिजन उसे आननफानन में वाराणसी स्थित श्री शिव प्रसाद गुप्त राजकीय मंडलीय चिकित्सालय ले गए। वहां उपचार के दौरान शुक्रवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया। मौत की खबर आते ही घर में कोहराम मच गया। युवक के दो पुत्र हैं।
