दुष्कर्म के प्रयास को पुलिस ने जमीनी विवाद बताया
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_252.html
जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की एक लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया और शोर मचाने पर आस पास के लोग एकत्रित हो गये और थाने में तहरीर देने पर पुलिस ने लड़की का बयान लिया लेकिन प्रकरण को जमीनी विवाद बताकर दबा दिया गया। उक्त मोहल्ले की पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को दिये गये पत्रक में बताया कि उसकी पुत्री को सलमान पुत्र वकील ने घर में घुसकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया शोर मचाने पर दरिंदे के परिवार वाले आकर मुझे मारने लगे पुत्री ने बचाने का प्रयास किया तो उसे भी पीटा गया धमकी दिया गया कि इस बार बच गयी आगे नहीं बच पायेगी, इज्जत लुट जायेगी। पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया गया तो मामला जमीन का बताकर पुलिस ने निस्तारित कर दिया। पीड़िता ने फिर से पुलिस अधीक्षक से गुहार लगायी कि दुष्कर्म का प्रयास करने वालों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाय।

