लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे दो बदमाशों गिरफ्तार

जौनपुर।  मछलीशहर कोतवाली पुलिस ने बरईपार के पास कंधी घाट पुल पर लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग निकले ।पकड़े गए बदमाशों के पास से दो तमंचा, कारतूस एवं चोरी की बाइक मिली है।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि पुलिस शनिवार को उक्त स्थान पर वारंटी व वांछित आरोपियों की तलाश में वाहन चेकिंग कर रही थी। उसी समय बरईपार की तरफ से दो बाइक पर सवार चार युवक आये । उनको पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वे भागने लगे। पुलिस ने बाइक सवार लोगो का पीछा किया और चोरहा के पास एक बाइक पर सवार दो युवको को रोकने में सफल हुए, जबकि दूसरी बाइक पर सवार युवक भाग निकले। पकड़े गए बदमाश रोहन चौहान व सुधाकर बिंद निवासी कटाहित खास के पास तलाशी के दौरान दो तमंचा व कारतूस बरामद हुआ।जब पुलिस ने उन दोनो बदमाशों कड़ाई से पूछताछ किया तो उन्होने बरईपार निवासी सुरेश यादव के सेल्समैन को लूटने की योजना बनाने की बात बतायी। पुलिस की सतर्कता से बदमाशों की लूट की योजना सफल नहीं हो सकी,उन्हें लूट से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अन्य फरार दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी के लिये दबिश दे रही है।

Related

news 6527641974984224553

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item