थानाध्यक्ष पर पूर्व प्रधान की पत्नी के साथ छेड़खानी का आरोप
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_178.html
जौनपुर। पूर्व प्रधान व पुत्र को सरायममरेज एसओ ने लाकअप मे किया बंद उसकी पत्नी ने एसओ के खिलाफ उच्चअधिकारियो की शिकायत
लगाया छेडखानी का आरोप जौनपुर। सरायममरेज एसओ द्वारा जौनपुर जिले के एक पूर्व प्रधान व उसके पुत्र को लाकअप मे बंद कर दिया, इसकी सुचना पर पहुची प्रधान की पत्नी नेे एसओ पर छेडखानी का आरोप लगाया है ,उसने इसकी शिकायत उच्चअधिकारियो को पत्र देकर किया है|
पंवारा थाना के मुड़ाव गांव निवासी पूर्व प्रधान शिवशंकर की कार को पडोसी जनपद प्रयागराज के सरायममरेज थाना की पुलिस ने लावारिस वाहन के रुप मे चालान कर दिया था, कार छुडाने का प्रार्थना पत्र उन्होने न्यायालय मे दिया था ,जिस पर न्यायालय ने गाडी छोडने का आदेश कर दिया , कोर्ट का आदेश लेकर शिवशंकर व उनके पुत्र नन्दलाल 17 नवम्बर को सुबह दस बजे दिन सरायममरेज थाने पर गये, आरोप है कि थानाध्यक्ष रविन्द्र प्रताप सिंह ने पैसे की मांग की तो बाप बेटे ने असमर्थता दिखाने पर दोनो को थाने मे जलील किया गया व मारा पीटकर लाकअप मे बंद कर दिया। जिसकी सूचना पर रात आठ बजे शिवशंकर की पत्नी थाने पहुची तब एसओ ने महिला से पुछा कुछ लाई हो तो महिला रोने लगी तो महिला को अंधेरे मे बैठा दिया तथा एसओ ने कहा की तुम्हारे पास पैसे से ज्यादा है यह कहकर छेडखानी करने लगे व अश्लील बात करने लगे तो महिला चिल्लाती हुई बाहर निकल गयी, इससे दुखी महिला ने मुख्यमंत्री, अपर पुलिस निदेशक ,पुलिस महानिरीक्षक , सीओ हँडिया , राष्ट्रीय महिला आयोग मानवाधिकार आयोग को लिखित शिकायत की है|
लगाया छेडखानी का आरोप जौनपुर। सरायममरेज एसओ द्वारा जौनपुर जिले के एक पूर्व प्रधान व उसके पुत्र को लाकअप मे बंद कर दिया, इसकी सुचना पर पहुची प्रधान की पत्नी नेे एसओ पर छेडखानी का आरोप लगाया है ,उसने इसकी शिकायत उच्चअधिकारियो को पत्र देकर किया है|
पंवारा थाना के मुड़ाव गांव निवासी पूर्व प्रधान शिवशंकर की कार को पडोसी जनपद प्रयागराज के सरायममरेज थाना की पुलिस ने लावारिस वाहन के रुप मे चालान कर दिया था, कार छुडाने का प्रार्थना पत्र उन्होने न्यायालय मे दिया था ,जिस पर न्यायालय ने गाडी छोडने का आदेश कर दिया , कोर्ट का आदेश लेकर शिवशंकर व उनके पुत्र नन्दलाल 17 नवम्बर को सुबह दस बजे दिन सरायममरेज थाने पर गये, आरोप है कि थानाध्यक्ष रविन्द्र प्रताप सिंह ने पैसे की मांग की तो बाप बेटे ने असमर्थता दिखाने पर दोनो को थाने मे जलील किया गया व मारा पीटकर लाकअप मे बंद कर दिया। जिसकी सूचना पर रात आठ बजे शिवशंकर की पत्नी थाने पहुची तब एसओ ने महिला से पुछा कुछ लाई हो तो महिला रोने लगी तो महिला को अंधेरे मे बैठा दिया तथा एसओ ने कहा की तुम्हारे पास पैसे से ज्यादा है यह कहकर छेडखानी करने लगे व अश्लील बात करने लगे तो महिला चिल्लाती हुई बाहर निकल गयी, इससे दुखी महिला ने मुख्यमंत्री, अपर पुलिस निदेशक ,पुलिस महानिरीक्षक , सीओ हँडिया , राष्ट्रीय महिला आयोग मानवाधिकार आयोग को लिखित शिकायत की है|

