मासूम बच्चे की हत्या करने के बाद शव को तालाब में फेका
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_482.html
जौनपुर। जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मथुरापुर से गायब नौ
वर्षीय मासूम बच्चे की लाश आरोपी के निशानदेही पर मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के ग्राम
कुंभी के पोखरे से बरामद हुई। शव बरामद होते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया हर तरफ चीख पुकार सुनाई देने लगी फिलहाल पुलिस शव को कब्जे लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजने के जाँच पड़ताल में जुट गई है।
केराकत कोतवाली क्षेत्र के मथुरापुर गांव निवासी महेन्द्र
विश्वकर्मा का नौ वर्षीय पुत्र आर्यन विश्वकर्मा शुक्रवार की शाम स्कूल से
आने के बाद गायब हो गया। खोजबीन के बाद परिजनों ने शनिवार को कोतवाली में
नामजद अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी अखिलेश पाठक को
गिरफ्तार कर लिया। जब उससे कड़ाई से पूछताछ हुई तो वह टूट गया , उसने
बताया कि ग्राम प्रधान की इण्डिगो वाहन मांगकर वह आर्यन को घुमाने के
बहाने ले गया। मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के कुंभी गांव में सुनसान स्थान देखकर
आर्यन का गला दबाकर हत्या कर दी और लाश को एक पोखरे में डाल दिया।
आरोपी ने बताया कि आर्यन के परिवार के लोग उससे रंजिश रखते थे, उसी कारण से उसने सबक सिखाने के उसने आर्यन की हत्या कर दी।
आरोपी ने बताया कि आर्यन के परिवार के लोग उससे रंजिश रखते थे, उसी कारण से उसने सबक सिखाने के उसने आर्यन की हत्या कर दी।
