एक मंच से विधायक ,दूसरे से पूर्व विधायक ने किया उद्घाटन
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_555.html
जौनपुर। बदलापुर में ऐतिहासिक विजय दशमी के पर्व पर जगह जगह लगे पंडालों में जहाँ एक तरफ लोग अपने सामानों की बोली लगाकर मेला में आये दर्शकों को बार बार आकृष्ट कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ राजनितिक गलियारे से राजनैतिक सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए सुझाव दे रहे थे। इंदिरा चौक की परिधि में सपा ने अपना पंडाल सजाया गया जहाँ पूर्व विधायक ओम प्रकाश दुबे "बाबा" अपने समर्थकों के साथ लोगों का अभिवादन कर रहे थे।आमने सामने पंडालों में बैठे भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र और सपा के पूर्व विधायक ओम प्रकाश दुबे को अपने शक्ति प्रदर्शन को लेकर भीड़ पर निगाहे थी, किन्तु दुविधा में पड़े लोग चक्रमण कर मेले को देखते रहे। मेला प्रबन्धन की तरफ से मेले में किसी प्रकार की दुर्व्यवस्था न हो इसके मद्देनजर पंडालों से बार बार लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी जा रही थी। उधर मेला में तैनात पुलिस अनहोनी की आशंका पर भीड़ पर निगरानीकरती रही।

