जमीनी विवाद में मारपीट, पांच घायल
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_923.html
जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के किशनपुर गांव में रविवार को जमीनी विवाद में हुई मारपीट में दोनों पक्षों से 5 लोग घायल हो गए। बताते है कि क्षेत्र के किशनपुर गांव निवासी रमेश चैरसिया खलिहान में घास साफ कर रहे थे तभी दूसरे पक्ष से कल्लू चैरसिया उसे अपनी जमीन बताकर रोकने पहुंचे ।दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हुई जिससे एक पक्ष के रमेश चैरसिया 35 वर्ष, राकेश चैरसिया 30 वर्ष, तथा दूसरे पक्ष से सुदामा देवी 40 वर्ष ,मंजू 32 वर्ष तथा दुर्गावती 40 वर्ष घायल हो गए ,। पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई ष्षुरू कर दिया है।

