फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी दस लाख हजमकर फरार

जौनपुर। मछलीशहर कस्बे में संचालित एक प्राइवेट फाइनेंस कम्पनी के फील्ड आफिसर पर क्षेत्र की 41 महिलाओं की फर्जी आईडी तैयार कर उनके नाम से स्वीकृत सवा दस लाख की स्वीकृत ऋण राशि लेकर भागने का आरोप मैनेजर ने लगाया है। उक्त फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक दिनेश कुमार राय ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। शाखा प्रबंधक द्वारा पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा गया है कि उनकी बैक 10 लाख से अधिक महिलाओं को स्वरोजगार करने में वित्तीय मदद दे चुकी हैं। यहां भी उसकी शाखा चलती है। उक्त कर्मचारी फरवरी 2018 से मछलीशहर की शाखा में कार्यरत है। 25अक्टूबर2018 को बिना बताये घर चला गया।इसके बाद वापस नहीं लौटा ।उसने यहाँ काम करने के दौरान 41 महिलाओं की फर्जी आई डी बनाकर बैक से ऋण स्वीकृत करवाकर भुगतान प्राप्त कर लिया है।क्षेत्र में जांच के दौरान उक्त घोटाले की पुष्टि हुई तो फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की कार्यवाही शुरू की है। मामले में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह का कहना है कि तहरीर प्राप्त हुई है। प्रकरण की जाँच पड़ताल की जा रही हैं। इसके बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी

Related

news 735992544904456210

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item