दो घरों में चोरों ने माल समेटा
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_336.html
जौनपुर। ठण्ड के असर दिखाते ही चोरियां बढ़ने लगी है। केराकत कोतवाली क्षेत्र में बीती रात दो अलग अलग गांवों नई बाजार और मथुरापुर में चोरी हो गई। जिसमें 13 हजार नकद सहित करीब 80 हजार रुपये का माल चोरों ने पार कर दिया। नई बाजार में सत्यनारायण विश्वकर्मा का मकान है। बीती रात घर पर कोई नहीं था। चोेर ताला तोड़कर एक कमरे में रखी आलमारी से 13 हजार रुपए नकद सहित आरओ मशीन और अनेक कपड़े उठा ले गए। दूसरी घटना मथुरापुर गांव में हुई । यहां स्थित गुरुकुल एकेडमी स्कूल का ताला तोड़कर चोर इन्वर्टर की दो बड़ी बैटरी, दीवार घड़ी, स्टेबलाइजर और स्कूल का घण्टा उठा ले गए। स्कूल के मैनेजर पवन चैबे सबेरे जब स्कूल पहुंचे तब घटना की जानकारी हुई।
