सड़क दुर्घटना में दिवंगत आत्माओ को दी गई श्रद्धांजलि

जौनपुर। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन उदयवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं एवं इनमें मृत व्यक्तियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जो अत्यन्त चिन्ता का विषय है। इन दुर्घटनाओं पर रोकथाम लगाने हेतु कक्षा-9 से 12 तक के विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किये जाने के उद्देश्य से परिवहन आयुक्त उ0प्र0 द्वारा ‘‘ सड़क दुर्घटना:कारण एवं निवारण ‘‘ विषय पर जनपद के प्रत्येक विद्यालय स्तर पर, जनपद स्तर पर, मण्डल स्तर पर तथा प्रदेश स्तर पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये है जिसके क्रम में जनपद के प्रत्येक विद्यालय स्तर पर 19 नवम्बर 2018 को, जनपद स्तर पर 28 नवम्बर 2018 को, मण्डल स्तर पर 05 दिसम्बर 2018 को तथा प्रदेश स्तर पर 12 दिसम्बर 2018 को प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। विद्यालय स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त विद्यार्थी जिला स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगे।
         जनपद स्तर पर पुरस्कार की धनराशि प्रथम पुरस्कार रू0 21 हजार, द्वितीय पुरस्कार रू0 11 हजार,  तृतीय पुरस्कार रू0 7 हजार, मण्डल स्तर पर पुरस्कार की धनराशि प्रथम पुरस्कार रू0 31 हजार, द्वितीय पुरस्कार रू0 21 हजार,  तृतीय पुरस्कार रू0 11 हजार तथा प्रदेश स्तर पर पुरस्कार की धनराशि प्रथम पुरस्कार रू0 51 हजार, द्वितीय पुरस्कार रू0 31 हजार,  तृतीय पुरस्कार रू0 21 हजार दिया जायेगा।
निर्णायक मण्डल द्वारा जनपद स्तर पर प्रथम तीन स्थान प्राप्त विद्यार्थियों के द्वारा मण्डल स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया जा सकेगा। इसी प्रकार मण्डल स्तर पर प्रथम तीन स्थान प्राप्त विद्यार्थी प्रदेश स्तर पर आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने के पात्र होगे। प्रतियोगिता में पूर्णांक 50 अंको का होगा, जिसमें ‘‘विषय वस्तु‘‘ ‘‘ सम्प्रेषण शैली ‘‘ ‘‘ भाषा ‘‘  ‘‘ समय-सीमा ‘‘ तथा ‘‘ सम्भाषण की प्रभावकारिता ‘‘ प्रत्येक के लिए 10-10 अंक होगे। उपरोक्त भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हिन्दी भाषा में किया जायेगा जिसके लिए प्रत्येक प्रतिभागी को 05 मिनट का समय दिया जायेगा।
जिसमें विभाग के सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन उदयवीर सिंह, कार्यालय के वरिष्ठ सहायक राकेश कुमार श्रीवास्तव, जय सिंह, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव,, सतीश तिवारी, अजीत यादव सहित दर्जनों लोग मोमबत्ती जलाकर श्रद्धंजलि अर्पित किया।

Related

news 3547133254909486891

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item