परचून की दुकान से पच्चीस हजार की चोरी

 जौनपुर। पवांरा थाना क्षेत्र के भसोट गांव में सोमवार की रात बोलेरो सवार चोरों ने परचून की दुकान का ताला तोड़कर 25 हजार के सामान पर हाथ साफ कर दिया। उक्त गांव निवासी विलास यादव की चाय पान व परचून दुकान है। रात में चोरों ने दुकान का ताला चटका दिया और दुकान में रखे करीब 25000 के सामान पर हाथ साफ कर दिए। चोरी करने के बाद सड़क पर खड़ी बोलेरो चोरी करने का प्रयास किया। शीशा तोड़ दिया और वाहन का लॉक तोड़ने का प्रयास किया।सरांवा निवासी मुन्ना शर्मा की बोलोरो ले जाने में सफल नही हुए बोलेरो का लॉक नहीं तोड़ पाए।घटना की जानकारी प्रातः दुकान पर पहुंचने पर हुई।भुक्तभोगियों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दिया है। भुक्तभोगी का कहना है कि चोर बोलेरो से चोरी करने आए थे।

Related

news 6643626011796839914

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item