चोरों ने ढाई लाख के माल पर हाथ फेरा
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_377.html
जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के ददरा गांव में सोमवार की रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए नगदी समेत ढाई लाख का माल पार कर दिया। बताते है कि उक्त गांव निवासी मुस्तफा के घर मे रात को चोर छत के रास्ते घर मे घुस गए और 8 हजार नगद समेत कपड़ा व गहना आदि उठा ले गए जिनकी कुल कीमत ढाई लाख की बताई जा रही है। वही दूसरी तरफ जुल्फेकार के घर मे भी चोर घुसे परन्तु परिजनों के जाग जाने की वजह से चोर कुछ ले न जा सके। सुबह सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटना को संदिग्ध मान कर जांच पड़ताल कर रही है।
