चार अंतर्जनपदीय बदमाश गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_806.html
जौनपुर । केराकत कोतवाली पुलिस को एक सफलता उस समय हाथ लगी जब प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह , उपनिरीक्षक शिवराज सिंह यादव ,अपने हमराहियों के साथ गश्त पर थे तभी मुखबिर की सूचना मिली कि सूचितपूर भट्टे के पास चार अंतर्जनपदीय चोर किसी चोरी व लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में है , पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए घेराबंदी कर चारों चोरो को धर दबोचा । चारों अभियुक्तों के पास से दो चोरी की अदद मोटरसाइकिल, एक बत्तीस बोर की पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस ,एक खोखा कारतूस, दो मैगजीन, दो तमंचा 315 बोर, तीन जिंदा कारतूस 315 बोर , एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर , एक अदद चाकू ,एक अदद लैपटॉप डेल कंपनी का , भारी मात्रा में जेवरात तथा नगद 34300 रुपया , लूट व चोरी का बरामद किया। पुलिस इन चारों अंतर्जनपदीय चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया ।

