चार अंतर्जनपदीय बदमाश गिरफ्तार

 जौनपुर  । केराकत कोतवाली पुलिस को एक सफलता उस समय  हाथ लगी जब प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह , उपनिरीक्षक शिवराज सिंह यादव ,अपने हमराहियों के साथ  गश्त  पर थे तभी  मुखबिर की सूचना मिली कि सूचितपूर भट्टे के पास चार अंतर्जनपदीय चोर  किसी चोरी व लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में है , पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए घेराबंदी कर  चारों चोरो को धर दबोचा । चारों अभियुक्तों के  पास से दो चोरी की अदद मोटरसाइकिल, एक   बत्तीस बोर की पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस ,एक  खोखा कारतूस, दो   मैगजीन,  दो  तमंचा 315 बोर, तीन  जिंदा  कारतूस 315 बोर , एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर , एक अदद  चाकू ,एक अदद  लैपटॉप डेल कंपनी का , भारी मात्रा में जेवरात तथा नगद  34300 रुपया , लूट व चोरी का बरामद किया। पुलिस इन चारों अंतर्जनपदीय चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया ।

Related

news 3776103624164543634

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item