धान खरीद केन्द्र के लिए बना नियंत्रण कक्ष
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_491.html
जौनपुर। सहायक आयुक्त एवं जिला सहायक निबन्धक, सहकारिता ने बताया कि मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत धान खरीद कार्य शासनध्विभाग के निर्देशों के अधीन सम्पन्न कराये जाने हेतु, धान खरीद का प्रभावी अनुश्रवण करने धान क्रय की दैनिक प्रगति रिपोर्ट प्राप्त करने एवं धान कय में उत्पन्न होने वाली समस्याओं शिकायतों का त्वरित समयान्तर्गत निराकरण कराये जाने हेतु कार्यालय सहायक आयुक्त एवं जिला सहायक निबन्धक, सहकारिता, के कक्ष संख्या-201 में मूल्य समर्थन योजना नियन्त्रण कक्ष तत्काल प्रभाव से स्थापित किया जाता है। उक्त नियन्त्रण कक्ष अपर जिला सहकारी अधिकारी (कृ0नि0) के नियन्त्रणाधीन रहेगा। नियन्त्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर एवं फैक्स नम्बर 05452-261209 है। नियन्त्रण कक्ष प्रतिदिन (रविवार को छोड़कर) प्रातः 09.00 बजे से अपरान्ह 06.00 बजे तक कार्यरत रहेगा। नियन्त्रण कक्ष में अधिकारियोंध्कर्मचारी अमित वर्मा, एएसओ, समय पूर्वान्ह 09 बजे से अपरान्ह 01.30 बजे तक। सुधीर कुमार यादव, एफएस, समय अपरान्ह 01.30 बजे से सायं 06. बजे तक की ड्यूटी लगाायी गयी है। उक्त अधिकारियोंध्कर्मचारियों को निर्देशित किया जाता है कि समय से उपस्थित होकर प्राप्त सूचनाओंध्शिकायतों को कन्ट्रोल रूम में रखे रजिस्टर में इन्द्राज करते हुये अपर जिला सहकारी अधिकारी (कृ0नि0) को अवगत कराना सुनिश्चित करें। उक्त ड्यूटी के अतिरिक्त कार्यालय समय में अपने कार्यों का निष्पादन पूर्ववत किया जायेगा।
धान खरीद में शिकायत करें
जौनपुर। सहायक आयुक्त एवं जिला सहायक निबन्धक, सहकारिता, ने धान खरीद में पीसीएफ द्वारा संचालित धान खरीद केन्द्रों पर किसी प्रकार की शिकायत पाये जाने पर इसकी सूचना सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता जौनपुर में स्थापित शिकायत कन्ट्रोल रुम में प्रातः 9.00 बजे से 06.00 बजे तक रविवार को छोड़कर की जा सकती है जिसका दूरभाष नम्बर 05452-261209 है।
धान खरीद में शिकायत करें
जौनपुर। सहायक आयुक्त एवं जिला सहायक निबन्धक, सहकारिता, ने धान खरीद में पीसीएफ द्वारा संचालित धान खरीद केन्द्रों पर किसी प्रकार की शिकायत पाये जाने पर इसकी सूचना सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता जौनपुर में स्थापित शिकायत कन्ट्रोल रुम में प्रातः 9.00 बजे से 06.00 बजे तक रविवार को छोड़कर की जा सकती है जिसका दूरभाष नम्बर 05452-261209 है।

