शौचालय निर्माण नहीं बानी , होगी कार्यवाही

जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा ने अवगत कराया है कि ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं के सम्बन्ध में यह संज्ञान में लाया गया कि उक्त योजना के लाभार्थियों को शौचालय एवं आवास निर्माण हेतु धनराशि उनके खाते में सीधे भेजी जाती है, धनराशि प्राप्त होने के बाद भी लाभार्थियों द्वारा शौचालय व आवास निर्माण नहीं कराया जाता है तथा निर्माण न होने पर ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। योजना की समीक्षा के दौरान खण्ड विकास अधिकारी द्वारा भी लाभार्थियों के निर्माण न कराये जाने पर उनके विरूद्ध थाने में एफ0आई0आर0 दर्ज कराने एवं दी गयी धनराशि की वसूली किये जाने का अनुरोध किया गया। उक्त योजना के लाभार्थी जिनके खाते में धनराशि निर्गत कर दी गयी है तथा उनके द्वारा निर्माण कार्य  पूर्ण नहीं कराया जा रहा है, के विरूद्ध सम्बन्धित थानों में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी तथा योजनान्तर्गत दी गयी धनराशि नियमानुसार वसूली भी करायी जायेगी।



Related

news 1400510512205793871

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item