मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में पूरे श्रद्धा के साथ मनाई गयी देव दीपावली
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_259.html
मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर ) । कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि के
दिन आयोजित किए जाने वाला देव दीपावली का विशेष धार्मिक पर्व मुंगरा
क्षेत्र में आज पूरे श्रद्धा एवं विश्वास के साथ उल्लास पूर्ण वातावरण में
मनाया गया । क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालु भक्तों ने
दीपदान कर देव दीपावली के इस पर्व पर पुण्य लाभ अर्जित किया । शुक्रवार की
सायं जैसे ही गोधूलि बेला आरंभ हुई वैसे ही बड़ी संख्या में महिला एवं
पुरुष श्रद्धालु भक्तों ने नगर तथा क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख मंदिरों श्री
मनोकामना सिद्ध दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर , श्री महाकाली जी मंदिर
शक्तिपीठ , श्री गायत्री मंदिर शक्तिपीठ तथा श्री दौलतिया हनुमान मंदिर
सहित अन्य तमाम मंदिरों पर देशी घी और तेल के दीपक जला कर पूजन अर्चन किया
तथा दीपदान कर पुण्य लाभ अर्जित किया । इसी के साथ मंदिरों पर मोमबत्तियां
जलाकर सजावट भी किया गया । इस देव दीपावली के त्यौहार पर जहां एक तरफ मंदिर
एवं देवालयों में श्रद्धालु भक्तों द्वारा पूजन अर्चन व दीपदान किया गया
वहीं दूसरी तरफ लोगों ने अपने - अपने घरों पर भी दीप तथा मोमबत्ती जलाकर
प्रकाश किया । नगर में मकानों पर जलाए गए दीपक एवं मोतियों से की गयी सजावट
से समूचे नगर में दीपावली जैसा नजारा देखने को मिला । देव दीपावली के पावन
अवसर पर नई बाजार स्थित श्री मनोकामना सिद्ध दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर पर
विशेष दीपदान कार्यक्रम मंदिर के श्रद्धालु भक्तों द्वारा आयोजित किया गया
इस अवसर पर 11000 दीप जलाकर दीपदान किया गया और समूचे मंदिर परिसर तथा नागा
बाबा की समाधि पर मोमबत्तियो से आकर्षण ढंग से सजावट की गयी । शाम 7 बजे
मंदिर के मुख्य पुजारी धरणीधर महाराज द्वारा विशेष आरती की गयी । इस अवसर
पर मुख्य रूप से अयोध्या प्रसाद तिवारी , अनुराग गुप्ता , ओम प्रकाश,
मोहनलाल प्रदीप कुमार गुप्त , गणेश गुप्त, आशीष कुमार गुप्त , अरविंद कुमार
बच्चा , अमित शुक्ला , मनोज तिवारी मुन्ना महाराज सहित बड़ी संख्या में
लोग उपस्थित रहे ।

