एसपी ग्रामीण ने की बैठक,दिए निर्देश
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_614.html
मछलीशहर,जौनपुर। स्थानीय
कोतवाली परिसर में एसपी ग्रामीण सजंय राय ने सर्किल के सभी थानेदारो एंव
एसआई की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बैठक के दौरान क्षेत्र में कानून
व्यवस्था को चुस्त करने के लिए कड़े निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में
अपराध की रोकथाम करने के लिए सभी थानेदार,एसआई एंव पुलिस क्षेत्र में
लगातार भ्रमण कर संदिग्ध व्यक्तियो पर नजर रखने के साथ साथ क्षेत्र के
सम्मानित व्यक्तियो के साथ आपस में सलाह मशिवरा कर क्षेत्र के बारे में
चर्चा करने की बात कही।जिससे पुलिस एंव जनता के बीच सामंजस स्थापित करने
में मदद मिल सके।इस दौरान उक्त अधिकारी ने सभी थानेदार एंव एसआई को निर्देश
दिए की सभी विवेचना को गुणवक्ता के आधार पर जल्द पूरा किया जाय।बैठक में
सीओ अवधेश कुमार शुक्ल के अलावा कोतवाल मछलीशहर अनिल कुमार सिंह,एसओ
मीरगंज,मुगराबादशाहपुर एंव पवारा के अलावा सर्किल के सभी एसआई मौजूद रहे।
