शांति समिति की बैठक से गायब रहे जिम्मेदार अधिकारी , एसडीएम खफ़ा

मछलीशहर,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली परिसर में एसडीएम जेएन सचान की अध्यक्षता में नगर के गमनमान्य व्यक्तियो की दूबारा बैठक हुई।बैठक के दौरान विजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी को नदारत देख लोग भड़क गए।जिसके बाद एसडीएम ने लोगो की भावनाओ को देख तुरन्त एक्सिएन को फोन लगाया लेकिन उक्त अधिकारी का फोन बन्द होने के कारण बात नही हो पाई।जिसके बाद उक्त अधिकारी ने एसडीओ को फोन लगाया और तुरन्त बैठक में आने का निर्देश दिए।बैठक के दौरान बारावफ़ात में सजावट को देखते हुए 28 एंव 29 को वाहनों को नगर में प्रवेश वर्जित करने की माग की।जिसके अधिकारियो ने स्वीकार कर ली।इसके बाद नगर में जगह जगह जर्जर तार को ठीक करने एंव झूल रहे तार को ठीक करने के साथ साथ 28 एंव 28 को बिना कटौती किये शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक विजली मुहैया करने की माग की गई।जिसके बाद एसडीओ ने कहा विभाग आप सबके सभी माग को पूर्ण करेगी।इस दौरान सीओ अवधेश कुमार शुक्ल ने कहा कि जुलुस के दौरान किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में नही लेने दिया जाएगा और कोई भी व्यक्ति ऐसा करता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।बैठक के दौरान कोतवाल अनिल कुमार सिंह के अलावा फिरोज खा,महमूद खा,इस्तियाक खा,डा मसूद,कृपा शंकर श्रीवास्तव,लाल बहादुर टण्डन,राजकुमार पटवा,कौशर रब्बानी एंव डा हस्सान सहित सीरत कमेटी के पदाधिकारीगण व नगर के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related

news 1199380997910344184

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item