गोमती आरती में शामिल हुए बसपा नेता जेपी सिंह
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_291.html
जौनपुर। बसपा के जिला उपाध्यक्ष डा जेपी सिंह
और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तिलकधारी निषाद ने राजेपुर घाट (रामेश्वर
मंदिर के पास ) भब्य गोमती आरती में शामिल हुए । डा 0 सिंह
ने कहा कि जल ही जीवन है। यदि जल प्रदूषित हुआ तो शुद्ध
आक्सीजन की कमी से जीवन ही असुरक्षित हो जायेगा।
आयोजक साथियों सहित प्रधान जनार्दन सिंह,शीत कुमार गौतम, केवल निषाद , राजू निषाद, प्रशांत सिंह, संतोष गौतम, मैंनेजर, मनोज तिवारी जी, गौतम गुप्ता जी , पंकज निषाद जी, रमेश शाहनी जी, तिलकधारी निषाद जी ,अवनीश सिंह आदि शामिल हुए।
आयोजक साथियों सहित प्रधान जनार्दन सिंह,शीत कुमार गौतम, केवल निषाद , राजू निषाद, प्रशांत सिंह, संतोष गौतम, मैंनेजर, मनोज तिवारी जी, गौतम गुप्ता जी , पंकज निषाद जी, रमेश शाहनी जी, तिलकधारी निषाद जी ,अवनीश सिंह आदि शामिल हुए।

