स्वयंसेविकाओं ने शिवापार, खलीलपुर व इस्मैलावासियों को किया जागरूक

जौनपुर। नगर के तिलकधारी महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवायोजना के अन्तर्गत द्वितीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर बताया गया कि तीनों इकाइयों की स्वयंसेविकाओं ने अपने चयनित गांव में जाकर स्वच्छता के बारे में लोगों को जागरूक किया। साथ ही खुले में शौच न करने की अपील करते हुये कहा कि शौचालय का ही प्रयोग करना चाहिये। स्वयंसेविकाओं ने कार्यक्रम अधिकारी क्रमशः डा. राजश्री सिंह, डा. शालिनी सिंह व डा. पूनम सिंह के साथ चयनित गांव खलीलपुर, शिवापार एवं इस्मैला में जाकर लोगों को स्वच्छता के बारे में सचेत किया। साथ ही कहा कि स्वास्थ्य का सबसे बड़ा शत्रु गंदगी होता है। वक्ताओं ने कहा कि जब शरीर स्वच्छ होगा तो मन भी स्वस्थ व सुन्दर होगा। इस अभियान में सभी लोगों को मिलकर अपना योगदान देना होगा तभी स्वच्छ भारत का सपना पूरा होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में अनूप सिंह सहित क्षेत्रीय लोगों का विशेष योगदान रहा।

Related

news 4678427189491310449

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item