अभाविप के पूर्व संगठन मंत्री के घर पर फेंका गया बम
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_431.html
जौनपुर।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी विनीत शुक्ल एडवोकेट के
आवास पर बीती रात कुछ अराजक तत्वों ने बम फेंक दिया। हालांकि इस हमले में
किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन बम धमाके से श्री शुक्ला का
परिवार सहित पूरा मोहल्ला दहल गया। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के
मियांपुर निवासी श्री शुक्ला के अनुसार बीती रात लगभग 1 बजे कुछ अज्ञात
लोगों द्वारा उनके घर सहित बगल के घर पर बम फेंक दिया गया। तेज धमाके से
परिवार सहित पूरा मोहल्ला दहल उठा। रात में ही पुलिस को सूचना दी गयी जिसके
एक घण्टे बाद पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना करते हुये पूछताछ किया। रविवार
को सुबह थाना पुलिस को लिखित तहरीर दी गयी। श्री शुक्ला के अनुसार बम
फेंकने का कारण नहीं ज्ञात हो पा रहा है। फिलहाल उनके अलावा परिवार के सभी
सदस्य डरे हुये हैं। वहीं दूसरी ओर समाचार लिखे जाने तक पुलिसिया छानबीन
जारी रही लेकिन हमले का कारण एवं हमलावर का पता नहीं चल सका।
