रैली निकाल दिया स्वच्छता का संदेश

मछलीशहर,जौनपुर। स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से नगर पंचायत द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई।जिसे नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी धीरज कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली नगर भ्रमण के दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए नगर पंचायत कार्यालय पहुची जहा पर एक गोष्ठी के रूप में परिवर्तित हो गई।गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए सभासद महमूद आलम ने कहा कि स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में प्रत्येक नागरिक का सहयोग जरूरी है। हम अपनी छोटी छोटी आदतों में बदलाव लाकर नगर में स्वच्छता को बढ़ावा दे सकते हैं।अधिशासी अधिकारी धीरज कुमार सिंह ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि कचरा नगर पंचायत द्वारा जगह जगह रखे गये कूडे़दान में ही डालें।जागरूकता रैली में नगर के फैजानुल उलूम, डाॅ. वसीउल्ल हसन पब्लिक स्कूल, सुभाष चंद्र बोस जूनियर हाईस्कूल सहित विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया।इस दौरान बच्चों ने अपने हाथों में स्वच्छता से सम्बंधित नारे लिखी तख्तियां लिये हुए चल रहे थे।जिसे देख हर कोई सराहना करते देखे गये।इस दौरान मुस्ताक अहमद,सभासद आशा मौर्या,राजकुमार पटवा, भोला गुप्ता,मनोज चौरसिया,अमित मैर्या सहित तमाम लोगों मौजूद रहे।

Related

news 4092417330588283319

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item