सड़कों की पटरियों पर ग्रामवासियों का कब्जा

मछलीशहर,जौनपुर। सड़कों की पटरियों पर ग्रामीणों में कब्जा करने की होड़ लगी हुई है।जहां ग्रामीण उपली व घूरगड्ढ़ा बनाकर कब्जा जमा लिये हैं वहीं भवन सामग्री रखने में भी पीछे नहीं हैं ।ग्रामीणों की यह प्रवृत्ति व प्रशासनिक उदाशीनता चिंता का सबब बनी हुई है ।
        स्थानीय विकास खण्ड के खजुरहट जुड़ऊपुर के ग्रामीणों का आरोप है कि खजुरहट दीनदयाल सम्पर्क मार्ग की पक्की सड़क की पटरी पर ग्रामीणों द्वारा कब्जा जमाए हुए हैं।जिसके कारण जलनिकासी अवरुद्ध होने से पक्की सड़क पर लगातार जलजमाव के कारण सड़क कई वर्षों से क्षति ग्रस्त हो चुकी है।इसी प्रकार प्रधानमन्त्री सड़क योजनान्तर्गत खजुरहट की एक किमी बनी पक्की सड़क की पटरियों की खोदाई कर अगल बगल के काश्तकार घूरगड्ढ़ा बनाकर उपली पाथ रहे है और उपड़ौर बना लिये हैं ।इसके साथ ही कुछ ग्रामीण पटरियों पर ही भवन सामग्री ईंट गिट्टी आदि रखकर वर्षों से कब्जा जमाये हुये हैं।इस अवैध कब्जे से जहां राज्य सम्पत्ति की क्षति हो रही है वहीं पटरियों के क्षतिग्रस्त होने से आये दिन दुर्घटनाएं हों रहीं हैं।चारपहिया व दो पहिया वाहनों का आवागमन दुरूह हो गया है।ग्रामीणों की शिकायत पर पूर्व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने कुछ वर्षों पूर्व अतिक्रमण हटवाया था लेकिन वर्तमान अधिकारियों की उपेक्षा के कारण फिर पटरियों पर कब्जा यथावत हो गया है।इन कब्जा धारियों पर जब तक कार्यवाही नहीं होती तब तक पटरियां कब्जा मुक्त नहीं होगी।शासन के निर्देश का खुलेआम उलंघन हो रहा है।

Related

news 3818894431687330968

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item