नहरों में पानी नदारत रबी की फसलों की सिंचाई बाधित

मछलीशहर,जौनपुर। तहसील क्षेत्र की नहरों में पानी न आने से किसानों के रबी की फसलों की सिंचाई बाधित है।क्षेत्र के बटनहित,मंतरी, चौकीखुर्द, घिसुआंखुर्द सहित दर्जनों गांवों के किसानों ने उपजिलाधिकारी जेएन.सचान को ज्ञापन देकर नहरों में पानी खोलवाने की मांग की है ।
   बताते है कि तहसील क्षेत्र के कुल 514 गांवों का क्षेत्रफल 79832हेक्टेयर है ।जिसमें कृषिक क्षेत्रफल 57152 हेक्टेयर है ।सिंचित क्षेत्रफल 53138 हेक्टेयर है ।जिसमें 44900हेक्टेयर क्षेत्रफल में रबी की बुआई होती है।तहसील क्षेत्र में 21100 हेक्टेयर जमीन की सिंचाई नहरों से की जाती है।लेकिन इन नहरों में अभी तक पानी न आने के कारण जहां कुछ किसान गेहूं,जौ आदि की पलेवा के लिये परेशान हैं वहीं मटर,सरसों आदि फसलों की पहली सिंचाई नहीं हो पा रही है । बटनहित,मंतरी,घिसुआखुर्द,चौकीखु
र्द आदि गांव के किसान विकास यादव के नेतृत्व में पानी खोलवाने के लिये एसडीएम को ज्ञापन भी दिये।चौकीखुर्द निवासी विनय पाण्डेय आदि का कहना है कि शारदा सहायक खण्ड 39 से निकलने वाली सिसवा माइनर में दो वर्षों से पानी न आने से चौकीकलां, अगहुआ, गोधना,किसुनदासपुर के किसान सिंचाई से बंचित हैं।वहीं चौकीखुर्द माइनर में पानी न सवैया,चौकीखुर्द आदि गांवों की सिंचाई नहीं हो पा रही है।कुंवरपुर माइनर में पानी नहीं आने से बटनहित, खजुरहट,कोढ़ा,जहांसापुर के किसान परेशान हैं ।अजय सिंह ने बताया कि सिंचाई खण्ड जौनपुर से घिसुआखुर्द माइनर बिल्कुल सूखी है।मंतरी निवासी अजय प्रताप सिंह,घघरिया निवासी इंद्रजीत सिंह का कहना है कि मछलीशहर रजवाहा में पानी न आने से मंतरी,घघरिया,पहाड़पुर,निकामुद्दीनपुर,रसूलपुर,जमालपुर आदि गांवों के किसानों की रबी की फसल बर्बादी के कगार पर है।कमोबेश यही स्थिति पूरे तहसील क्षेत्र की है नहरों में पानी न आने के कारण किसान निजी नलकूप, पम्पिंगसेट आदि कृत्रिम साधनों का सहारा ले रहे हैं।

Related

news 7623042932465017864

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item