शीतला चौकियां धाम के देव दीपावली में बही भक्ति रस की धारा
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_988.html
जौनपुर।
पूर्वांचल की शक्तिपीठ मां शीतला चौकियां धाम को देव दीपावली पर जहां 51
हजार दीपों से सजा करके धरती पर स्वर्ग उतार दिया गया, वहीं जौनपुर व
वाराणसी के कलाकारों ने अपनी भक्ति गीतों से उपस्थित भक्तों को झूमने पर
मजबूर कर दिया। मां शीतला मन्दिर के पीछे स्थित कुण्ड पर दीपों के बीच बने
मंच पर भजनों की शुरूआत भजन गायक रविन्द्र सिंह ने ‘दिया जले दिया
जले दिया जले, 51 हजार दीप से सजल चौकियां धाम, मयरिया कवने करनवा भूलइलू
ना, चिरई रहती जे हम मयरिया सहित तमाम भक्ति गीतों से की। इसी क्रम में
जौनपुर के उभरते कलाकार अमिताभ तिवारी ने अइलीं शीतला भवानी सहित अन्य गीत
सुनाकर श्रोताओं को मंत्र-मुग्ध कर दिया। वहीं वाराणसी से आयी लोक गायिका
गीतांजलि मौर्या, ज्योति माही व कुमार विनीत ने एक से बढ़कर एक भजन की
प्रस्तुति करके लोगों को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी व विशिष्ट अतिथि आरक्षी अधीक्षक दिनेश
पाल सिंह रहे जिन्होंने संयुक्त रूप से मां शीतला की आरती उतारी। वहीं
कार्यक्रम का संचालन राणा सिंह ने किया। अन्य कलाकारों में पंकज राय, नसीम,
संजू, रवि चौबे, शंकर वर्मा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराये। अन्त में
कार्यक्रम आयोजक समाजसेवी राजेश साहू केराकत वाले, आयोजन समिति के अध्यक्ष
विनय त्रिपाठी सुड्डू, संजय श्रीमाली, अनिल सोनकर ने सभी अतिथियों व
कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर समाजसेवी विनीत सेठ, राकेश
सिंह, रमन श्रीवास्तव, आशीष माली, अजय पण्डा, राजेश गुप्ता, गप्पू माली
सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
