पीड़ित की मदद करना चेयरमैन जफराबाद को पड़ा महंगा

जौनपुर। दबंगों की पिटाई से परेशान पीड़ित परिवार की मदद करना चेयरमैन जफराबाद को महंगा पड़ गया, क्योंकि थानाध्यक्ष जफराबाद ने पीड़ित परिवार सहित उसकी मदद करने वाले चेयरमैन के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया। सोमवार को आरक्षी अधीक्षक, जिलाधिकारी, पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी, पुलिस महानिदेशक लखनऊ, नगर विकास राज्यमंत्री, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली को पत्र प्रेषित करके शिकायत दर्ज किया। साथ ही थानाध्यक्ष जफराबाद पर्व कुमार सिंह के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग भी किया। चेयरमैन जफराबाद प्रमोद बरनवाल के अनुसार बीते 1 नवम्बर को गोलू-मोलू पुत्रगण रविन्द्र व गोदावरी देवी पत्नी रविन्द्र हरिजन निवासी चक महमूद थाना जफराबाद को पड़ोस के ही कुछ दबंगों द्वारा मारपीट दिया गया। पीड़ित द्वारा मुझसे की गयी शिकायत पर थानाध्यक्ष जफराबाद पर्व कुमार सिंह को बताया तो उन्होंने कानूनी कार्यवाही का आश्वासन दिया। पीड़ित जब थाने पर गया तो उसे गाली देते हुये भगा दिया गया। श्री बरनवाल के अनुसार थानाध्यक्ष सहित उच्चाधिकारियों से कहने पर किसी तरह मुकदमा दर्ज हुआ लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी। उल्टे हमलावरों पर मेहरबानी दिखाते हुये थानाध्यक्ष जफराबाद ने पीड़ित गोलू, मोलू पुत्रगण रविन्द्र हरिजन व गोदावरी पत्नी रविन्द्र हरिजन के अलावा मेरे खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504, 506 का मुकदमा दर्ज कर लिया। चेयरमैन श्री बरनवाल ने बताया कि गोदावरी द्वारा दी गयी तहरीर पर दर्ज किये गये मुकदमे में कोई कार्यवाही न करते हुये थानाध्यक्ष द्वारा पीड़िता सहित उसके बच्चों को परेशान किया जा रहा है। इतना ही नहीं, पीड़िता की पैरवी करने पर मेरे मान, सम्मान व स्वाभिमान को भी आहत किया जाने लगा है।

Related

news 1338773497942943645

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item