सड़क दुर्घटना में घायल की ने दम तोड़ा
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_385.html
जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के रामपुर निस्फी गांव में बाइक की टक्कर से गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान ट्रामा सेंटर में गुरुवार की सुबह मौत हो गई। बताया जाता है कि चोलापुर वाराणसी थानांतर्गत बनतरी गांव निवासी बंशमणि चैबे उर्फ राम नरायन 52 वर्ष गत शनिवार को उक्त स्थान पर सड़क पार कर रहे थे इस दौरान एक बाइक सवार ने टक्कर मार दिया जिससे वो गम्भीर रूप से घायल हो गए। उनका उपचार वाराणसी के ट्रामा सेंटर में चल रहा था। उपचार के दौरान ही गुरुवार की सुबह मौत हो गई। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।