सिख संगत ने निकाली प्रभातफेरी
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_193.html
जौनपुर । गुरु नानक जयंती के अवसर पर होने वाले प्रकाश उत्सव प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में गुरुवार को सिख समुदाय के मड़ियाहूं समूह संगत ने नगर में प्रभातफेरी निकाली जो सदर गंज स्थित सिंह गुरुद्वारा से निकल कर मिश्राना मोहल्ला स्थित गुरु नानक साहिब पहुंची जहां महिलाएं व बच्चे शबद कीर्तन करते रहे आगामी शुक्रवार को धूमधाम से प्रकाश उत्सव मनाया जाएगा , जिस के उपलक्ष में 5 दिन पूर्व प्रभात फेरी निकाली जाती है इस मौके पर परमजीत सिंह जसपाल सिंह सतपाल सिंह जगजीत सिह आदि मौजूद रहे।